Get App

भारती एयरटेल और मदरसन के नतीजों के बाद स्टॉक्स पर JEFFERIES से जानें निवेश नजरिया

JEFFERIES का BHARTI AIRTEL पर कहना है कि आगे ARPU बढ़ाने के लिए टैरिफ बढ़ाना जरूरी है और इसके साथ ही इसका मुनाफे का अनुमान 4-12% घटाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 9:52 AM
भारती एयरटेल और मदरसन के नतीजों के बाद स्टॉक्स पर JEFFERIES से जानें निवेश नजरिया
JEFFERIES ने SAMVARDHANA MOTHERSON पर राय देते हुए कहा है कि कंपनी के सामने लागत बढ़ने की चुनौतियां हैं जिससे इन्होंने इसका FY23-24 के लिए EPS अनुमान 15-31% घटाया है

भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 4% की बढ़त नजर आई। इस दौरान कंपनी का ARPU भी 3% बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे में 20% की कमी देखने को मिली। कंपनी की ऊंची फाइनेंस कॉस्ट से फॉरेन एक्सचेंज मुनाफे पर भी असर हुआ।

JEFFERIES की BHARTI AIRTEL पर राय

JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए प्रति शेयर लक्ष्य को 860 रुपये से बढ़ाकर 875 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय/EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के ARPU में 3% का उछाल नजर आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे ARPU बढ़ाने के लिए टैरिफ हाइक जरूरी है। इन्होंने इसका मुनाफे का अनुमान 4-12% घटाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें