भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 4% की बढ़त नजर आई। इस दौरान कंपनी का ARPU भी 3% बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे में 20% की कमी देखने को मिली। कंपनी की ऊंची फाइनेंस कॉस्ट से फॉरेन एक्सचेंज मुनाफे पर भी असर हुआ।