Get App

Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को MCX में होगा ट्रेडिंग सेशन, एमसीएक्स ने कहा- होगा कारोबार

Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को MCX में कारोबार होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने बुधवार को ऐलान किया कि एमसीएक्स में बजट 2025 के दिन कारोबार होगा। 1 फरवरी 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। बजट के दिन शेयर बाजार भी खुला रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 4:44 PM
Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को MCX में होगा ट्रेडिंग सेशन, एमसीएक्स ने कहा- होगा कारोबार
Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को MCX में कारोबार होगा।

Budget 2025:  शनिवार 1 फरवरी को MCX में कारोबार होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने बुधवार को ऐलान किया कि एमसीएक्स में बजट 2025 के दिन कारोबार होगा। 1 फरवरी 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। बजट के दिन शेयर बाजार भी खुला रहेगा। यानी, शनिवार के दिन स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा। MCX ने कहा कि शनिवार 1 फरवरी 2025 को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।

सुबह 9 बजे शुरू होगा MCX में कारोबार

आमतौर पर MCX शनिवार और रविवार को बंद रहता है। 1 फरवरी को बजट होने के कारण MCX में कारोबार होगा। MCX में स्पेशल ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। MCX ने अपने बयान में कहा कि बजट 2025-26 पेश होने के कारण मार्केट स्टेकहोल्डर्स की रियल-टाइम रिस्क मैनेजमेंट और हेजिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन बजट के दिन आयोजित किया जाएगा।

शनिवार 1 फरवरी को पेश होगा बजट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें