आज के समय में जब ऑनलाइन खरीदारी हर किसी की आदत बन गई है। ऐसे में "बाय नाउ पे लेटर" यानी अभी खरीदो, बाद में चुकाओ स्कीम बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। खासकर युवा इसे पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इससे बिना पैसे दिए कोई भी चीज़ तुरंत घर लाई जा सकती है-और पैसे आराम से किस्तों में दिए जा सकते हैं।