Get App

ऑफर नहीं जाल है Buy Now Pay Later, गलती से भी ना फंसे

हर स्कीम का फायदा तभी है जब आप उसे समझदारी से इस्तेमाल करें। जितनी सुविधा BNPL देता है, उतना ही बड़ा नुकसान भी चुपचाप दे सकता है। इसलिए खरीदारी से पहले एक बार सोचिए जरूर

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 3:39 PM
ऑफर नहीं जाल है Buy Now Pay Later, गलती से भी ना फंसे
Buy Now, Pay Later" सुनने में जितना आसान लगता है, उतना सस्ता और सीधा नहीं होता

आज के समय में जब ऑनलाइन खरीदारी हर किसी की आदत बन गई है। ऐसे में "बाय नाउ पे लेटर" यानी अभी खरीदो, बाद में चुकाओ स्कीम बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। खासकर युवा इसे पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इससे बिना पैसे दिए कोई भी चीज़ तुरंत घर लाई जा सकती है-और पैसे आराम से किस्तों में दिए जा सकते हैं।

लेकिन यह जितनी आसान और सस्ती दिखती है, असलियत में उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। अगर इसे समझदारी से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।

1. इसका फायदा ही आपकी आदत बन जाता है

"कोई पेमेंट नहीं अभी, बाद में देंगे"-यही सोच कई बार हमें बेवजह की चीजें खरीदने पर मजबूर कर देती है। हमें लगता है कि प्रोडक्ट सस्ता है, लेकिन धीरे-धीरे हमारे खर्च ज़रूरत से ज्यादा बढ़ने लगते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें