Get App

EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

क्या आप भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए इंश्योरेंस ले रहे हैं? अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी परेशान नहीं होंगे। जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे EV इंश्योरेंस (insurance) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 6:26 PM
EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे EV इंश्योरेंस (insurance) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है।

क्या आप भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए इंश्योरेंस ले रहे हैं? अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी परेशान नहीं होंगे। जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे EV इंश्योरेंस (insurance) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। Policybazaar के आंकड़ों के मुताबिक EV इंश्योरेंस की सेल पिछले तीन सालों में 16 गुना बढ़ी है। FY23 में EV इंश्योरेंस का हिस्सा सिर्फ 0.50% था, जो FY25 में बढ़कर 8.2% हो गया है। मार्च 2025 तक इसके 14% तक पहुंचने की उम्मीद है।

EV टू-व्हीलर्स में भी तेजी

यह ट्रेंड सिर्फ कारों तक सीमित नहीं है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में भी इंश्योरेंस तेजी से बढ़ा है। Policybazaar के मुताबिक EV दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस बुकिंग हर साल दोगुनी हो रही है। पिछले साल 10,000 पॉलिसियां बिकीं थीं, जो इस साल 20,000 हो गई हैं। इनमें से 98-99% इंश्योरेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए हुआ है।

शहरों में ज्यादा इंश्योरेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें