Get App

शादी के समारोह पर 1 करोड़ रुपये खर्च करना चाहते हैं? जानिए हर महीने आपको कितना करना होगा इनवेस्ट

शादियों पर ज्यादा खर्च करने का चलन बढ़ा है। लेकिन, फाइनेंशियल मार्केट्स के डेवलप होने से आज निवेश से बड़ा फंड तैयार करना भी पहले से काफी आसान हो गया है। इसका मतलब है कि अगर आप शादी का भव्य समारोह चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पुश्तैनी संपत्ति का होना जरूरी नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:03 AM
शादी के समारोह पर 1 करोड़ रुपये खर्च करना चाहते हैं? जानिए हर महीने आपको कितना करना होगा इनवेस्ट
अगर आप किसी फाइव स्टार में अपनी शादी का समारोह चाहते हैं तो आपको करीब 100 लोगों के लिए 40-50 लाख रुपये खर्च पड़ने सकते हैं।

भव्य शादी समारोह में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। हेरिटेज वेन्यू और फाइव-स्टार होटल में शादी आम बात हो गई है। वेडिंग के लिए खास कॉस्ट्यूम पर लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। कुल मिलाकर कोशिश शादी समारोह को यादगार बनाने की होती है। अगर आप भी खुद या अपनी बेटी-बेटे की शादी के समारोह को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है। यह सोच कर आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि इतना पैसा कहां से आएगा। इसके लिए आप इनवेस्टमेंट से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

खुद के पैसे से शादी का बना सकते हैं बजट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शादियों पर ज्यादा खर्च करने का चलन बढ़ा है। लेकिन, फाइनेंशियल मार्केट्स के डेवलप होने से आज निवेश से बड़ा फंड तैयार करना भी पहले से काफी आसान हो गया है। इसका मतलब है कि अगर आप शादी का भव्य समारोह चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पुश्तैनी संपत्ति का होना जरूरी नहीं है। आपको सिर्फ निवेश की शुरुआत जल्द करनी होगी। आप जितना जल्द निवेश की शुरुआत करेंगे, आपके पास उतना बड़ा फंड तैयार करने का मौका होगा।

8-10 साल तक के निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें