Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Hindustan Zinc, JSPL और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 9:12 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Hindustan Zinc, JSPL और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Reliance Industries: अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी RSC (TA'ZIZ) और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों Ruwais में TA'ZIZ इंडस्ट्रियल केमिकल्स जोन में विश्व स्तरीय केमिकल प्रोडक्शन पार्टनरशिप के तहत 'TA'ZIZ EDC & PVC' लॉन्च करने पर सहमत हुए हैं। नया ज्वाइंट वेंचर 2 अरब डॉलर से अधिक के निवेश के साथ क्लोर-अल्कली, एथिलीन डाइक्लोराइड (ईडीसी) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन फैसिलिटी का निर्माण और संचालन करेगा। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

NHPC: कंपनी ने Chamera-I पावर स्टेशन (3 X 180 MW), हिमाचल प्रदेश की रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) की बोली प्रक्रिया के जरिये सिक्योरिटाजेशन द्वारा मोनेटाइजेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके अलावा एक बार या रोल ओवर में 05/10/15 वर्ष के लिए एक या अधिक बिजली स्टेशनों के RoE के मोनेटाइजेशन को भी मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें