Get App

Adultery Law: विवाहेत्तर संबंध के बारे में क्या कहता है कानून, पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता और पति की प्रॉपर्टी में हक?

Coldplay Gate स्कैंडल से विवाहेत्तर संबंधों की वैधता और भारतीय कानून में एलिमनी और संपत्ति बंटवारे पर बहस तेज हुई है। बेवफाई से तलाक, एलिमनी और पत्नी के अधिकार कैसे प्रभावित होते हैं, एक्सपर्ट से जानिए विस्तार से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:29 PM
Adultery Law: विवाहेत्तर संबंध के बारे में क्या कहता है कानून, पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता और पति की प्रॉपर्टी में हक?
भारत में अदालतें आमतौर पर पति की इनकम का 25% से 33% तक एलिमनी तय करती हैं।

Coldplay Gate Scandal: यूनिकॉर्न टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के CEO एंडी बायरन (Andy Byron)  और उनकी HR प्रमुख क्रिस्टीन कैबोट (Kristin Cabot) बीते सप्ताह एक कॉन्सर्ट के दौरान वायरल हुए 'किस कैम' मोमेंट के चलते कंट्रोवर्सी में आ गए हैं। यह वीडियो कोल्डप्ले के जुलाई 2025 कॉन्सर्ट का है, जहां दोनों को कैमरे पर एक-दूसरे के करीब देखा गया।

सोशल मीडिया पर मामला तब और गर्माया, जब बायरन की पत्नी मेगन केरिगन (Megan Kerrigan) ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से 'Byron' सरनेम हटा दिया। हालांकि, एंडी बायरन और मेगन ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, इस छोटे से बदलाव ने रिश्ते में दरार और संभावित अलगाव की अटकलों को हवा दे दी है।

इंटरनेट पर यह विवाद #Coldplaygate के नाम से ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस चर्चा का एक गंभीर पहलू यह भी है कि इसने भारत में बेवफाई, तलाक और एलिमनी यानी गुजारा-भत्ता से जुड़े कानूनों पर बहस को फिर से तेज कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें