Canera Bank Fixed Deposit Rate: केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों जून महीने की शुरुआत में ही झटका दे दिया है। केनरा बैंक ने एक साल और 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर ब्याज घटा दिया है। बैंक ने एफडी पर 0.25 फीसदी तक इंटरेस्ट घटा दिया है। जल्द ही RBI रेपो रेट का ऐलान करने वाला है। उससे पहले ही बैंक एफडी पर ब्याज दरों को घटा रहा है। ये नई दरें 1 जून 2025 से लागू हो गई है।