कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने निवेश की पिच पर सीधे बैट से खेलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बॉल ऑफ स्टंप पर आती है तो कवर ड्राइव लगाएं और अगर बॉल लेग स्टंप पर आती है तो फ्लिक करें। उनका कहना है कि अगर निवेश की पिच पर आप बुक के हिसाब से बैंटिंग करेंगे तो लंबी अवधि में अच्छी कमाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में रन बनाने के जिस तरह से कई तरीके हैं, उसी तरह निवेश से पैसे बनाने के भी कई तरीके हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव लेग-साइड बॉल को ऑफ साइड में खेलते हैं और काफी रन बनाते हैं। द्रविड़ ने बुक के हिसाब से बैटिंग और कई सेंचुरी बनाई।