Get App

कैपिटल माइंड के दीपक शेनॉय ने कहा-निवेश में राहुल द्रविड़ बनें न कि सूर्य कुमार यादव

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज को हाल में सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की इजाजत मिली है। कैपिटल माइंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,200 करोड़ रुपये का है। इसके 1,300 क्लाइंट्स हैं। दीपक शेनॉय ने कहा कि क्रिकेट में रन बनाने के जिस तरह से कई तरीके हैं, उसी तरह निवेश से पैसे बनाने के भी कई तरीके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 11:17 AM
कैपिटल माइंड के दीपक शेनॉय ने कहा-निवेश में राहुल द्रविड़ बनें न कि सूर्य कुमार यादव
Quant एक इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी है, जो निवेश के मौकों की पहचान करने के लिए मैथेमेटिकल मॉडल और स्टैस्टिकल मेथड्स का इस्तेमाल करती है।

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने निवेश की पिच पर सीधे बैट से खेलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बॉल ऑफ स्टंप पर आती है तो कवर ड्राइव लगाएं और अगर बॉल लेग स्टंप पर आती है तो फ्लिक करें। उनका कहना है कि अगर निवेश की पिच पर आप बुक के हिसाब से बैंटिंग करेंगे तो लंबी अवधि में अच्छी कमाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में रन बनाने के जिस तरह से कई तरीके हैं, उसी तरह निवेश से पैसे बनाने के भी कई तरीके हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव लेग-साइड बॉल को ऑफ साइड में खेलते हैं और काफी रन बनाते हैं। द्रविड़ ने बुक के हिसाब से बैटिंग और कई सेंचुरी बनाई।

म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करेगी कैपिटलमाइंड

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Capitalmind Financial Services) को हाल में सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की इजाजत मिली है। कैपिटल माइंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,200 करोड़ रुपये का है। इसके 1,300 क्लाइंट्स हैं। शेनॉय ने कहा कि कैपिलमाइंड में हम क्वांटिटेटिव स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं। हमें बुक के हिसाब से निवेश करना पसंद है। निवेश की क्वांटिटेटिव स्ट्रेटेजी में फोकस डेटा पर होता है। डेटा कुछ खास एल्गोरिद्म पर रन किए जाते हैं। एल्गोरिद्म कुछ खास फिल्टर्स जैसे ग्रोथ, प्रॉफिटबिलिटी, वैल्यू या क्वालिटी पर आधारित होता है। फिर इस एल्गोरिद्म को अलग-अलग टाइम फ्रेम में टेस्ट किया जाता है। एल्गोरिद्म निवेश के लिए कुछ स्टॉक्स का सेट तय करता है।

2009 में हुई थी कैपिटलमाइंड की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें