Get App

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए सरकार लाई कैलकुलेटर

UPS: केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सर्विस शुरू की है। कर्मचारी स्वयं कैलकुलेट कर सकेंगे कि उन्हें NPS और UPS में उनके योगदान के हिसाब से कितनी पेंशन मिलेगी। NPS ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्च किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 8:02 PM
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए सरकार लाई कैलकुलेटर
UPS: केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सर्विस शुरू की है।

UPS: केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सर्विस शुरू की है। कर्मचारी स्वयं कैलकुलेट कर सकेंगे कि उन्हें NPS और UPS में उनके योगदान के हिसाब से कितनी पेंशन मिलेगी। NPS ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्च किया है, जो ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों को एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम और नयी UPS स्कीम के तहत अनुमानित पेंशन की तुलना करके समझने में मदद करेगा। यह कैलकुलेटर कर्मचारियों को कुछ बुनियादी जानकारियां भरने पर दोनों स्कीमों के तहत अनुमानित मंथली पेंशन को साथ-साथ दिखाता है। इससे उन्हें अपने लिए सही पेंशन विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)?

UPS केंद्र सरकार की शुरू की गई एक ऑप्शनल पेंशन योजना है, जिसमें गारंटीड मंथली पेंशन के साथ रिटायरमेंट पर एक साथ पैसा मिलता है। यह स्कीम अब एनपीएस के विकल्प के रूप में उपलब्ध है और इसका मकसद कर्मचारियों को अधिक सुरक्षित और तय रिटायरमेंट का फायदा देना है।

UPS स्कीम कैसे काम करती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें