UPS: केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सर्विस शुरू की है। कर्मचारी स्वयं कैलकुलेट कर सकेंगे कि उन्हें NPS और UPS में उनके योगदान के हिसाब से कितनी पेंशन मिलेगी। NPS ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्च किया है, जो ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों को एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम और नयी UPS स्कीम के तहत अनुमानित पेंशन की तुलना करके समझने में मदद करेगा। यह कैलकुलेटर कर्मचारियों को कुछ बुनियादी जानकारियां भरने पर दोनों स्कीमों के तहत अनुमानित मंथली पेंशन को साथ-साथ दिखाता है। इससे उन्हें अपने लिए सही पेंशन विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।