CGHS: केंद्रीय सरकार ने रिटायर कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्रीय सरकारी हेल्थ योजना (CGHS) को लेकर साफ दिशानिर्देश तय किए हैं। यह कार्ड रिटायर्ड लोगों और उनके परिवारों को सस्ती और कैशलेस हेल्थ सर्विस देता है। आइए जानते हैं कौन लोग इस कार्ड के लिए पात्र हैं। कैसे CGHS कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कितनी फीस देनी होगी।