क्या सरकारी पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद भी एलटीसी (Leave Travel Concession) की सुविधा मिल सकेगी? देश में पेंशनर्स को रिटायर होने के बाद एलटीए नहीं मिलता है। यह सवाल काफी समय से पेंशनर्स के मन में है। अब इस पर केंद्र सरकार की तरफ से एक आधिकारिक जवाब सामने आया है। दरअसल, इस साल जनवरी में डिफेंस अकाउंट्स पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि रिटायर्ड कर्मचारियों को भी हर चार साल में एक बार All India LTC की सुविधा दी जाए। उनका तर्क था कि रिटायर कर्मचारियों को भी देश में अपने रिश्तेदारों से मिलने और घूमने-फिरने का मौका मिलना चाहिए।