Get App

7th Pay Commission: 18 महीने के बकाए DA एरियर पर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानें सरकारी कर्मचारियों के पैसे का क्या होगा?

7th Pay Commission latest Big Update: मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance - DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 4:54 PM
7th Pay Commission: 18 महीने के बकाए DA एरियर पर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानें सरकारी कर्मचारियों के पैसे का क्या होगा?
7th Pay Commission: 18 महीने के बकाए DA एरियर पर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानिए सरकारी कर्मचारियों के पैसे का क्या होगा?

7th Pay Commission latest Big Update: मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance - DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 महीने के DA arrears के पेमेंट को लेकर कोई विचार अभी नहीं किया गया है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे थे। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी लेकिन सरकार इससे पहले भी कई बार सफाई दे चुकी है। अभी डीए बढ़ाने को लेकर घोषणा होनी है लेकिन एरियर पर सहमति बनना मुश्किल लग रहा है।

क्या बजट के बाद बनेगी बात

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। सूत्रों के मुताबिकत कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए।

अभी उम्मीद है बाकी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें