Air Conditioner: देश के कई इलाकों में इन दिनों उमस वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बहुत से लोगों को यहां एसी ज्यादा देर तक चलता रहता है। एसी के चलने पर उससे पानी निकलता रहता है। एक अनुमान के मुताबिक उमस वाले मौसम में अगर 24 घंटे एयर कंडीशनर चलता रहता है। तब ऐसी स्थिति में उसमें से 20-30 लीटर साफ सुथरा स्वच्छ पानी निकलता है। बहुत से लोग एयर कंडीशनर के पानी को वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं। वहीं कुछ लोग इस पानी का इस्तेमाल पौधों में डाल देते हैं। लेकिन एसी का पानी संभल कर इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है।