Get App

एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवाओं में पड़ा खलल, पूरे देश में लाखों यूजर्स हुए परेशान

एयरटेल ब्रॉडबैंड के दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर और अन्य शहरों के यूजर्स को इंटरनेट के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2022 पर 11:30 AM
एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवाओं में पड़ा खलल, पूरे देश में लाखों यूजर्स हुए परेशान
एयरटेल की तरफ एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवाओं में पड़े खलल के बारे में कोई बयान नहीं आया है

शुक्रवार की रात एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवाओं में बड़ा खलल पड़ने की वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल ब्रॉडबैंड का उपयोग करने वाले लाखों उपयोगकर्ता मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाये। वहीं वेबसाइट आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म DownDetector.com के अनुसार इस आउटेज या सेवाओं में पड़े खलल की वजह से देश भर में लाखों यूजर्स को इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर और अन्य शहरों के उपयोगकर्ता एयरटेल ब्रॉडबैंड का उपयोग नहीं कर पाये।

एयरटेल ब्रॉडबैंड की सेवाओं में खलल पड़ने से परेशान एक यूजर्स ने ट्वीट किया "दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल ब्रॉडबैंड काम नहीं कर रहा है। क्या कोई और इस दिक्कत का सामना कर रहा है?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें