Get App

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, जानें किसे मिलेगा फायदा

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली सरकार और एनएचए जल्द ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए समझौता करेंगे। इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। सरकार जल्द ही राज्य स्वास्थ्य एजेंसी बनाएगी, मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेगी और अगले 30 दिनों में 1 लाख लोगों को नामांकित करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 10:13 AM
Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, जानें किसे मिलेगा फायदा
Ayushman Bharat yojana: अब दिल्ली के गरीब परिवारों को भी मिलेगा 10 लाख तक का हेल्थ बीमा

दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) जल्द ही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह योजना देश की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की सुविधा देती है। इस योजना के तहत मरीज सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। दिल्ली  सरकार ने इसमें अतिरिक्त 5 लाख रुपये जोड़ने की घोषणा की है, जिससे दिल्ली के लोगों को कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा।

सरकार इस योजना को लागू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। मास्टर ट्रेनर्स और आशा कार्यकर्ताओं को लोगों के नामांकन और आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

दिल्ली के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है, जिससे राजधानी के निवासियों को कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा। इसमें 5 लाख रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें