दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) जल्द ही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह योजना देश की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की सुविधा देती है। इस योजना के तहत मरीज सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने इसमें अतिरिक्त 5 लाख रुपये जोड़ने की घोषणा की है, जिससे दिल्ली के लोगों को कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा।