Soap Bar Benefits: गाड़ी अगर साफ सुथरी हो तो देखने वाले के साथ साथ उसे चलाने वाले को भी मजा आ जाता है। आखिर सफाई किसे पसंद नहीं होती है। हालांकि, हमेशा अपनी गाड़ी को साफ रखना एक मेहनत भरा और खर्चीला काम है। वहीं गाड़ी में कभी कुछ ऐसी परेशानी आ जाती है। जिससे मिस्त्री के पास ले जाना प़ड़ता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक दे रहे हैं। जिससे कार की थोड़ी बहुत समस्याओं का आप खुद ही ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार में हमेशा एक साबुन की टिकिया रखनी है। यह साबुन की टिकिया आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी।
