Get App

Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई

Business Idea: एलोवेरा की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है। इन दिनों इसकी डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट हो या फिर आयुर्वेदिक दवा, एलोवेरा का इस्तेमाल हर जगह होता है। इसमें लागत से 5 गुना अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। एलोवेरा की खेती रेतीली से लेकर दोमट मिट्टी तक कई तरह की मिट्टी में की जा सकती है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:01 AM
Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई
Business Idea: एलोवेरा की खेती से सालाना 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां मामूली निवेश के साथ कई गुना मुनाफा होने की पुरी संभावना है। इसमें एक दो नहीं बल्कि 5 गुना मुनाफा हासिल किया जा सकता है। यह मुनाफा होगा एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) में। इन दिनों एलोवेरा की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट हो या फिर आयुर्वेदिक दवा, एलोवेरा का इस्तेमाल हर जगह होता है। यही वजह है कि बाजार में इसकी डिमांड है। भारत में इन दिनों इसकी खेती का काफी चलन है। इसके लिए खेत में ज्यादा नमी होने की जरूरत नहीं है।

एलोवेरा को उन खेतों में उगाया जाता है, जहां पानी का ठहराव न हो। इसकी खेती के लिए रेतीली मिट्टी बेहतर मानी जाती है। एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी 2 फीट होना जरूरी है। धूसर मिट्टी में एलोवेरा की अच्छी पैदावार होती है।

एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा की खेती के लिए बेहतर जानकारी होना भी जरूरी है। समय-समय पर खेती की सफाई करते रहना चाहिए। इन पौधों मं बहुत जल्द ही कीट लग जाते हैं। लिहाजा कीटनाशक का प्रयोग करना जरूरी है। लेकिन ध्यान दें कि कीटनाशक के लिए यूरिया या DAP का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एलोवेरा की कई प्रजातियां होती है। बेहतर कमाई के लिए बार्बाडेन्सीस (aloe vera barbadensis) प्रजाति मौजूदा समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जा रही है। जूस बनाने से लेकर कॉस्मेटिक आइटम बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। डिमांड की वजह से किसान भी इसे लगाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसकी पत्तियां बड़ी होती हैं और इसमें से ज्यादा जेल निकलता है। इंडिगो प्रजाति भी अच्छी मानी जाती है, जो कि आम तौर पर घरों में दिखाई देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें