देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के युवा अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार (Business) शुरू कर रहे हैं। आप भी छोटे-मोटे कारोबार के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही झाड़ू बनाने (Broom Making) का बिजनेस है। इसे कम पैसे में घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी हर घर में साल भर बनी रहती है। कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल (Ancient times) से लोग अपने घरों और आसपास होने वाली गंदगी और धूल को साफ (Clean) करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते है।