Business Idea: कड़कनाथ मुर्गा (Kadaknath Murga) दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुका है। यह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की शान है। आदिवासी इलाके में यह कालीमासी के नाम से मशहूर है। इस मुर्गे की खासियत है कि यह पूरी तरह से काला (Black kadaknath) होता है और इसका मांस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।