Get App

Business Idea: मासाला के बिजनेस से मोटे मुनाफे की गारंटी, घर बैठे फटाफट करें शुरू

Masala Making Unit Business Idea: भारत में मसालों की भारी डिमांड है। देश में मसालों की कई किस्मों का लाखों टन उत्पादन होता है। ऐसे में इस बिजनेस के जरिए मोटी कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। मसाला मेकिंग यूनिट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्वाद और फ्लेवर का खास तौर से ध्यान देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 6:51 AM
Business Idea: मासाला के बिजनेस से मोटे मुनाफे की गारंटी, घर बैठे फटाफट करें शुरू
Business Idea: मसाला मेकिंग यूनिट लगाकर जिंदगी भर मोटी कमाई कर सकते हैं।

आज कल बहुत से लोग बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही तलाश रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इसमें सिर्फ एक बार पैसे लगाना है। इसके बाद आप जिंदगी भर लाखों रुपये की मोटी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की खासियत यह है कि इस की डिमांड हमेशा बनी रहती है। यह मसाला मेकिंग यूनिट का बिजनेस है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत कम पैसों की जरूरत होती है। भारत की रसोई (किचन) में मसालों का अहम स्थान हैं।

देश में मसालों की कई किस्मों का लाखों टन का उत्पादन होता है। इसे बनाना आसान है और रिजनल टेस्ट और फ्लेवर के आधार पर इसे तैयार किया जाता है। अगर आपको स्वाद और फ्लेवर की समझ और बाजार का थोड़ा सा नॉलेज है तो मसाला मेकिंग यूनिट लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

मसाला मेकिंग के लिए कितनी आएगी लागत?

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की एक रिपोर्ट में मसाला बनाने की यूनिट लगाने का पूरा खाका तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मसाला बनाने की यूनिट लगाने में 3.50 लाख रुपये का खर्च होंगे। जिसमें 300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड पर 60,000 रुपये और इक्विपमेंट पर 40,000 रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, काम शुरू होने पर होने वाले खर्च के लिए 2.50 लाख रुपये की जरूतत होगी। इतनी रकम में आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें