Get App

Business Idea: मोती की खेती से घर बैठें करें मोटी कमाई, ऐसे करें शुरू

Pearl Farming Business: सरकारी सब्सिडी के जरिए मोती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें लागत का तीन गुना मुनाफा हासिल कर सकते हैं। वैसे भी आज कल लोग पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर ज्यादा रूख कर रहे हैं। मोती की खेती के लिए केंद्र सरकार से सहायता भी मिलती है। इस बिजनेस को आप नौकरी के साथ भी शुरू कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: मोती की खेती से घर बैठें करें मोटी कमाई, ऐसे करें शुरू
Pearl Farming: मोती की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी भी मुहैया कराती है।

अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस में आप लागत का तीन गुना मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करना है। सिर्फ 25000-30,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है इस बिजनेस का नाम मोती की खेती का बिजनेस (Pearl Farming) है। आज के समय मोती की खेती पर लोगों को फोकस तेजी से बढ़ा है।

इसकी खेती करके कई लोग मोटी कमाई कर चुके हैं। थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर मोती की खेती करके कोई भी अपनी किस्मत मोती की तरह चमका सकता है। इस बिजनेस में कम पैसे लगाकर 3 गुना तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

मोती की खेती के लिए यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग

मोती की खेती के लिए एक तालाब की जरूरत होती है। जहां सीप (मोती तैयार होता है)। इसके अलावा इसमें ट्रेनिंग की भी जरूरत है। कुल मिलाकर आपको तीन चीजों की जरूरत है। तालाब चाहें तो आप खुद के खर्च पर खुदवा सकते हैं या सरकार 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराती है। उसका लाभ ले सकते हैं। सीप भारत के कई राज्यों में मिलते हैं। लेकिन दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में सीप की क्वालिटी अच्छी मिलती है। इसके लिए अगर आप ट्रेनिंग लेना चाहते तो मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ट्रेनिंग ले सकते हैं। मध्य प्रदेश के होसंगाबाद और मुंबई में मोती की खेती करने की ट्रेनिंग दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें