Get App

Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद

Business Idea: कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें फेस्टिव सीजन और अन्य मौके पर मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही अगरबत्ती बनाने का बिजनेस हैं। इसे नौकरी करने के साथ भी कर सकते हैं। दिवाली छठ जैसे त्योहारों पर पूजा पाठ के सामग्री की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में यह अगरबत्ती का बिजनेस सुपरहिट साबित हो सकता है। इसे बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद
Business Idea: अगरबत्ती के बिजनेस में ज्यादा तकनीकी की जरूरत नहीं है और आप इसे कम पैसों में शुरू कर सकते हैं।

अगर आप नौकरी करने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिजनेस भी एक बेहतर आइडिया होता है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजनेस करने के लिए पैसे कहां से आएंगे, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस में बता रहे हैं। जिसमें किसी बड़ी रकम की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं। जी हां, हम आपको बता रहे हैं अगरबत्ती (Agarbatti) बनाने का बिजनेस। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी जीवन भर डिमांड बनी रहती है। शादी विवाह, पूजा पाठ, धार्मिक आयोजनों में इसकी डिमांड और बढ़ जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अगरबत्ती बनाने के बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ज्यादा तकनीक की जरूरी नहीं और इसमें किसी खास तरह के इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इस बिजनेस को कम पैसे में शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती बनाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

सरकार दे रही है अगरबत्ती उत्पादन को बढ़ावा

सरकार ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की ओर से एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है। खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन (Khadi Agarbatti Aatmanirbhar Mission) नाम के इस कार्यक्रम का मकसद देश के कई हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना है और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में तेजी लाना है। ऐसे में दिवाली- छठ जैसे तमाम मौकों पर पूजन सामग्री की डिमांड बढ़ जाती है। लिहाजा इस फेस्टिव सीजन पर अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आराम से शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें