Get App

Business Idea: खरगोश कराएगा मोटी कमाई, हर साल मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानिए कैसे

Business Idea: खरगोश का पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 8:35 AM
Business Idea: खरगोश कराएगा मोटी कमाई, हर साल मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानिए कैसे
अगर आप पेट लवर हैं तो आप खरगोश पालन का बिजनेस (Superhit Business Idea) शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आपको कुत्ते, बिल्ली, खरगोश से प्यार है तो इससे जुड़ा आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपका शौक भी पूरा होगा और लाखों रुपये की कमाई भी आसानी से हो जाएगी। आज भारत में खरगोश पालन के प्रति किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। भारी मुनाफे को देखते हुए इस बिजनेस को गांव के पढ़े-लिखें नौजवान भी बेझिझक अपना रहे हैं। ऐसे में खारगोश पालन (Rabbit Farming) में हाथ अजमा सकते हैं। इसे बेहद कम पैसों में शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

जानिए कैसे शुरू करें रैबिट फार्मिंग

रेबिट फार्मिंग की शुरुआत 4 लाख रुपये से की जा सकती है। 4 लाख लगाकर आप एक साल में दोगुना पैसे कमा सकते हैं। खरगोश के बालों से जो ऊन बनती है उसी के लिए रेबिट फार्मिंग की जाती है। रेबिट फार्मिंग में यूनिट के हिसाब से खरगोशों को पाला जाता है। एक यूनिट में तीन नर (Male) खरगोश होते हैं, जबकि बाकी 7 मादा (Female) खरगोश होते हैं। खरगोश पालन (Rabbit Farming) में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है। खरगोश के पिंजरों की साफ-सफाई और खाना खिलाने के लिए एक सहायक रख सकते हैं। खरगोश को मीट और इसके बालों से बनने वाली ऊन के लिए पाला जाता है।

Business Idea: इस बिजनेस में 90% मिल रही है सब्सिडी, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई, ऐसे करें शुरू

किस चीज पर कितना होगा खर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें