Business Idea: अगर आपको कुत्ते, बिल्ली, खरगोश से प्यार है तो इससे जुड़ा आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपका शौक भी पूरा होगा और लाखों रुपये की कमाई भी आसानी से हो जाएगी। आज भारत में खरगोश पालन के प्रति किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। भारी मुनाफे को देखते हुए इस बिजनेस को गांव के पढ़े-लिखें नौजवान भी बेझिझक अपना रहे हैं। ऐसे में खारगोश पालन (Rabbit Farming) में हाथ अजमा सकते हैं। इसे बेहद कम पैसों में शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।