रेस्टोरेंट शुरू करना हमेशा से लोगों का सपना रहा है, लेकिन इसके लिए ज़मीन, भारी निवेश और संसाधनों की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि बहुत से लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते। बदलते दौर में अब यह मुश्किल पहले जैसी नहीं रही। आज लोग बाहर खाने की बजाय ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं। ऐसे में क्लाउड किचन बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। इसमें आपको किसी फिजिकल रेस्टोरेंट की जरूरत नहीं होती ना जमीन ढूंढनी पड़ती है और ना ही सजावट में भारी खर्च करना पड़ता है। आपका घर ही आपका रेस्टोरेंट बन सकता है।