Get App

Business Idea: 20-25 हजार रुपये किलो बिकने वाले इस प्रोडक्ट का शुरू करें बिजनेस, जिंदगी भर होगी पैसों की बारिश

Business Idea: भारत में बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय है। इन्हें करोड़ों रुपये में विदेशों में बेचा जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2022 पर 8:26 AM
Business Idea: 20-25 हजार रुपये किलो बिकने वाले इस प्रोडक्ट का शुरू करें बिजनेस, जिंदगी भर होगी पैसों की बारिश
बिक जाते हैं आपके झड़े हुए बाल, दुनिया भर में अरबों रुपये का होता है कारोबार

Business Idea: कोरोना काल के इस दौर में जहां कई सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी देश-विदेश में दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बालों के बिजनेस के बारे मे जानकारी देंगे। दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) भी कर रहे हैं। भारत में भी बालों का बिजनेस (Hair Business In India) काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम (Source Of Income) बनाया जा सकता है।

बालों के इस बिजनेस में भारत का भी अहम योगदान है। हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं। साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था। सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है। गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं।

बालों की कीमत

बालों की क्वालिटी के हिसाब से दाम तय होता है। कुछ बालों को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खरीदा जाता है। वहीं कुछ बालों की अच्छी क्वालिटी होने पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में आसानी से बिक जाते हैं। कोलकाता, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के कारोबारी होलेसल में बाल खरीदते हैं। फिर से ये बाल विदेश में बेचे जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता से 90 फीसदी चीन में बेचे जाते हैं। कहा जाता है कि गुजरात के बालों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इसकी वजह ये है कि वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें