Get App

Business Idea: सिर्फ 5000 रुपये लगाकर एक कमरे में शुरू करें यह बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई

Business Idea: गिफ्ट बास्केट को घर में महिलाएं भी टाइम पास के लिए शुरू कर सकती हैं। होली, दिवाली, दशहरा, जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। इस बिजनेस के लिए कोई मकान या दुकान किराए पर लेने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 6:52 AM
Business Idea: सिर्फ 5000 रुपये लगाकर एक कमरे में शुरू करें यह बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई
Business Idea: फेस्टिव सीजन और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट के बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं।

आज के इस जमाने में हर कोई साइड इनकम करना चाहता है। कुछ ऐसे बिजनेस हैं। जिन्हें फेस्टिव सीजन में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप फेस्टिव सीजन के मौके पर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसे घर बैठे महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं। महिलाओं के पास अगर खाली टाइम है तो समय का सदुपयोग भी हो जाएगा और अच्छी कमाई भी हो जाएगी। ये बिजनेस हैं गिफ्ट बास्केट बनाने (business making gift baskets) का। अगर आपको साज सजावट का काम करना पसंद है तो आप इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल, आज के समय में लोग ज्यादातर स्पेशल ओकेजन्स (Special Occasions) पर गिफ्ट बास्केट को खरीदना पसंद करते हैं। इसमें आमतौर पर लोग ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं। गिफ्ट बास्केट की मांग दिनों दिन बाजार में बढ़ती जा रही है। होली, दिवाली, दशहरा, जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। होली के मौके पर बहुत से लोग गिफ्ट देते हैं। ऐसे में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।

जानिए क्या है गिफ्ट बास्केट बिजनेस

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है। आप इस टोकरी को घर में बना सकते हैं। आप अलग-अलग तरह के और अलग-अलग दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं। आज के समय में कई कंपनियां गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं। समय के साथ Gift packing के फील्ड में काफी बदलाव आया है। गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको बहुत ही कम निवेश करना है। इसे आप 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इतने में आपकी इस बिजनेस से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें