Get App

Business Idea: गर्मी के मौसम में कूल-कूल इस बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, सिर्फ 10,000 रुपये में करें शुरू

Business Idea: फेस्टिव सीजन हो या कोई अन्य सीजन, घर बैठे आइसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है। अब आजकल लोग सर्दी हो या गर्मी आइसक्रीम जरूर खाते हैं। वैसे भी इन दिनों बच्चों से लेकर बूढ़े सभी आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: गर्मी के मौसम में कूल-कूल इस बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, सिर्फ 10,000 रुपये में करें शुरू
Business Idea: आइसक्रीम की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं।

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में इस सीजन के मुताबिक, अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इसमें घाटा लगने के चांस बहुत कम है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो सदाबहार है। हम आइसक्रीम पार्लर (ice cream parlor) की बात कर रहे हैं। देश में Ice Cream लवर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गर्मी के अलावा सर्दी में भी लोग आइसक्रीम खाते हैं। आइसक्रीम की महीने जरूरत पड़ती रहती है। इस बिजनेस को शुरू करके आप कम समय में मोटा मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

आइस क्रीम पार्लर शुरू करने के लिए ज्यदा निवेश की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए एक फ्रीजर खरीदना होता है। भारत में बड़े पैमाने पर लोग आइसक्रीम का बिजनेस करते हैं। गर्मी के मौसम में आइसक्रीम की मांग ज्यादा रहती है।

आइसक्रीम का बिजनेस कैसे करें शुरू?

इसकी शुरुआत करने के लिए आपके पास सिर्फ एक फ्रीजर होना चाहिए। मार्केट में आइसक्रीम बनाने वाली बहुत सी कंपनियां पहले से मौजूद हैं। लेकिन आप अच्छी क्वालिटी की आइसक्रीम बनाकर अपने बिजनेस को सक्सेस कर सकते हैं। आप घर पर या कहीं कोई दुकान किराए पर लेकर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटीरियर, फर्नीचर और एक डीप फ्रीजर भी लगाना होगा। इसके साथ ही, शहर के आइसक्रीम डिस्ट्रिब्‍यूटर्स से संपर्क करके अलग-अलग ब्रांड की आइसक्रीम रख सकते हैं। इस पर आपको 1-2 लाख रुपये तक की खर्च आएगा। 400 से 500 स्क्वैयर फीट कार्पेट एरिया की कोई भी जगह आइसक्रीम पार्लर खोलने के लिए पर्याप्त होती है। इसमें आप 5 से 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें