Get App

Business Idea: इस बिजनेस से बदल जाएगी जिंदगी, कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा, जानिए कैसे

Business Idea: भिंडी की खेती से एक एकड़ में 5 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। सभी खर्च निकालकर कम से कम 3.5 लाख रुपये तक आसानी से बचत हो जाएगी

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 8:27 AM
Business Idea: इस बिजनेस से बदल जाएगी जिंदगी, कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा, जानिए कैसे
भिंडी की खेती से आर्थिक सेहत में इजाफा होता है!

Business Idea: अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आइडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है। आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ जा रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है।

ऐसे ही भिंडी की खेती करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियों की यह खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होती है। अगर जमीन कम है तो सब्जियों की खेती और भी लाभदायक साबित होती है। इसकी वजह ये है कि ऐसे में देखभाल अच्छे से हो जाती है। वैसे भी नकदी फसलों में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है।

कैसे करें बुवाई

भिंडी की बुआई करने से पहले यह भली भांति जान लें कि यदि सही तरीके से भिंडी की बुआई की जाएगी तो पौधों में फलत अच्छा होगा। कतार से कतार की दूरी कम से कम 40 से 45 सेमी होनी चाहिए। बीज 3 सेमी से ज्यादा गहराई में नहीं डालना चाहिए। । पूरे खेत को उचित आकार की पट्टियों में बांट लेना चाहिए। जिससे सिंचाई करने में सुविधा हो जाती है। एक हेक्टेयर में करीब 15 से 20 टन गोबर की खाद की जरूरत पड़ती है। समय –समय पर निराई गुड़ाई भी करते रहना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक पैदावार हासिल की जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें