Get App

Business Idea: सड़क किनारे शुरू करें चलता-फिरता रेस्टोरेंट, फेस्टिव सीजन में रोजाना होगी मोटी कमाई

Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां आप कम समय देकर बंपर कमाई कर सकते हैं। यह चलता-फिरता रेस्टोरेंट है। इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: सड़क किनारे शुरू करें चलता-फिरता रेस्टोरेंट, फेस्टिव सीजन में रोजाना होगी मोटी कमाई
Business Idea: मोबाइल फूड वैन के बिजनेस बंपर कमाई कर सकते हैं।

आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ लोग बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। अगर आप बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जहां बंपर कमाई कर सकते हैं। आप मोबाइल फूड वैन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे आप गांव या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ये ऐसा बिजनेस है। जिसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है। वैसे भी आज कल के युवा सबसे अधिक घर के खाने की जगह बाहर का खाना पसंद करते हैं।

ऐसे में मोबाइल फूड वैन जैसे बिजनेस से तुरंत कमाई होना शुरू हो जाती है। फूड के बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक खोल सकते हैं। इसे छोटे स्तर से लेकर बढ़े स्तर पर भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में फूड वैन्स रेस्टोरेंट को टक्कर दे सकती हैं।

मोबाइल फूड वैन

आज के दौर में इस बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं। मोबाइल फूड वैन (Mobile Food Van) में आपको अधिक कुछ नहीं करना होता है। इसमें आप अपने घर में तैयार किए हुए फूड को किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ले जाकर लगा सकते हैं। इसे आप किसी भी स्थान पर सरलता से ले जा सकते हैं। यह एक स्टॉल की तरह काम करता है। भारत में फूड वैन धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से निकल कर यह बिजनेस अब छोटे शहरों की तरफ भी रुख कर रहा है। हर जगह यह बिजनेस आइडिया हिट हो रहा है। मोबाइल फूड वैन्स ने पूरी दुनिया में खाने का तरीका ही बदल दिया है। भारत में अभी तक सिर्फ चाइनिज वैन ही दिखती थीं लेकिन पिछले कुछ अरसे से बाकि व्यंजनों की वैन्स भी सड़कों पर दिख रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें