अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप नए साल के मौके पर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे त्योहारी सीजन में शुरू कर सकते हैं। इन दिनों होली के मौसम में लोग सराबोर है। ऐसे में आप होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के पूजा के सामान की बिक्री कर सकते हैं। बाजार में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर, और गुजरात के सूरत, राजकोट के रंगों की सबसे डिमांड रहती है। इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में खूब बिकते हैं।