आज कल के इस अर्थयुग में हर इंसान मोटी कमाई करना चाहता है। खेती के जरिए भी अब बंपर कमाई की जा सकती है। अगर आप भी अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी खेती करने का आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आप लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं। दरअसल चंदन की एक ऐसी लकड़ी है, जिसकी देश-विदेश में जबरदस्त मांग है। चंदन की खेती में जितनी आपकी लागत आएगी उससे कई गुना बेहतर कमाई हो जाएगी। आज हम आपको चंदन की खेती (sandalwood cultivation) के बारे में बात कर रहे हैं। चंदन की लकड़ी दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी में गिनी जाती है।