Get App

Business Idea: घर की छत भी सोना उगलेगी, सिर्फ करें यह काम, रोजाना होगी तगड़ी कमाई

Business Idea: घर की खाली छत पर आप ऐसे कई बिजनेस कर सकते हैं। जिससे आपको हर महीने मोटी कमाई होने लगेगी। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मामूली निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। छत पर ही टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर जैसे तमाम काम शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: घर की छत भी सोना उगलेगी, सिर्फ करें यह काम, रोजाना होगी तगड़ी कमाई
Business Idea: कई ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें छत पर शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं

अगर आप घर बैठे किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आपको यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर की छत पर ही मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह ऐसे बिजनेस हैं, जिसे मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं। आपकी हर महीने बंपर कमाई होगी। दरअसल, घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू कर सकते हैं। छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं।

बता दें कि कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिए अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर करती हैं। जिसके तहत आपको वो मोटी रकम भी देती हैं। मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस मुहैया करा सकती हैं।

टेरेस फार्मिंग

सबसे पहले टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) के बारे में बात करते हैं। इसका मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आप बड़े घर में रहते हैं और आपके पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे (Vegetable Plants in Polybag) लगाने होंगे। टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है। ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें