Business Idea: बिजनेस ऐसा करना चाहिए जो कि पूरे साल चले। ऐसे बिजनेस करने के यह फायदे होते हैं कि यह आपको पूरे साल पैसे कमा कर देंगे। सीजनल बिजनेस के तुलना में एवरग्रीन बिज़नेस आइडियाज जो 12 महीने चल सके इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। तो आइये इस लेख में हम जानते हैं कि कौन से वैसे बिजनेस है जिन्हें हम 12 महीने कर सकते हैं। 12 महीने चलने वाला बिजनेस मोबाइल शॉप का बिजनेस, सब्जी बेचने का बिज़नेस, किराने का शॉप, कंटेंट राइटिंग का बिजनेस, यूट्यूब का बिजनेस, ब्लॉग्गिंग, नाश्ते की दूकान, सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिजनेस, फल का बिजनेस, विडियो एडिटिंग बिजनेस जैसे ऐसे कई बिजनेस है। जिससे बंपर कमाई कर सकते हैं।