अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। जिसमें मोटी कमाई हो और पूंजी कम है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे 5,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। यह बिजनेस चाय पत्ती का है। रोजमर्रा की चीजों में चाय पत्ती भी प्रमुख है। आज देश का हर तबका चाय का शौकीन है। ज्यादातर घरों में सुबह की शुरूआत ही चाय से होती है। ऐसे में इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। अमीर हो या गरीब हर कोई इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करता है।