जून महीने में घर पर बनी थाली (खाना) की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसका मुख्य कारण टमाटर के दामों में तेजी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जून में शाकाहारी थाली की कीमत मई के मुकाबले 3% बढ़कर 27.1 रुपये प्रति थाली हो गई, जबकि मई में यह 26.2 रुपये थी। वहीं, मांसाहारी थाली की कीमत 4% बढ़कर 54.8 रुपये प्रति थाली हो गई, जो मई में 52.6 रुपये थी।