देश में इस समय फेस्टिवल सीजन (Festival Seasons) चल रहा है, जो तकरीबन अभी 20 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कारोबारियों की जहां चांदी होने वाली है, वहीं आम लोगों को कई तरह की समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं समस्याओं में एक है दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) में अपने घर या किसी रिश्तेदार के घर जाने की समस्या...।
