Get App

दिवाली से पहले दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा, किराए में भारी बढ़ोतरी, दूसरे रूट पर बढ़ा किराया

दिवाली वीकेंड से पहले हवाई यात्रा की भारी मांग के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई किराए में 25% तक की भारी वृद्धि हुई है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 1:50 PM
दिवाली से पहले दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा, किराए में भारी बढ़ोतरी, दूसरे रूट पर बढ़ा किराया
दिल्ली-पटना और मुंबई से पटना के हवाई किराए में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है

देश में इस समय फेस्टिवल सीजन (Festival Seasons) चल रहा है, जो तकरीबन अभी 20 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कारोबारियों की जहां चांदी होने वाली है, वहीं आम लोगों को कई तरह की समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं समस्याओं में एक है दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) में अपने घर या किसी रिश्तेदार के घर जाने की समस्या...।

भारी मांग को देखते हुए दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई के हवाई किराए में ऑफ-पीक सीजन की दरों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है। दिवाली वीकेंड से पहले हवाई यात्रा की भारी मांग के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई किराए में 25% तक की भारी वृद्धि हुई है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से मुंबई की नॉन-स्टॉप फ्लाइट की कीमत 26,000 रुपये थी, जबकि कुछ दिन पहले इस ट्रिप के लिए सिर्फ 12,000 रुपये हवाई किराया लगता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें