Get App

पोस्ट ऑफिस से करा सकते हैं म्यूचुअल फंड की KYC, सरकार ने बदले नियम

Mutual Fund: आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं या लगाने का प्लान कर रहे हैं? अगर आप KYC की झंझट या डॉक्युमेंट जमा करने के लिए परेशान हैं। अब आपका ये काम घर बैठे हो जाएगा। म्यूचुअल फंड से जुड़ा KYC प्रोसेस आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही पूरा कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:15 PM
पोस्ट ऑफिस से करा सकते हैं म्यूचुअल फंड की KYC, सरकार ने बदले नियम
म्यूचुअल फंड से जुड़ा KYC प्रोसेस आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही पूरा कर सकते हैं।

Mutual Fund: आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं या लगाने का प्लान कर रहे हैं? अगर आप KYC की झंझट या डॉक्युमेंट जमा करने के लिए परेशान हैं। अब आपका ये काम घर बैठे हो जाएगा। म्यूचुअल फंड से जुड़ा KYC प्रोसेस आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही पूरा कर सकते हैं। डाक विभाग ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संस्था AMFI के साथ मिलकर एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिससे देशभर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट कलेक्शन का काम करेंगे।

डाक विभाग (Department of Posts - DoP) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने एक समझौता किया है, जिसके तहत देशभर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट जमा करने की सुविधा देंगे। अब आपको KYC के लिए कहीं और भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं, डॉक्युमेंट जमा कर सकते हैं और वहां के कर्मचारी आपकी मदद भी करेंगे।

KYC क्या होता है?

KYC यानी Know Your Customer एक प्रोसेस है जिसमें आपकी पहचान और एड्रेस की वैरिफिकेशन की जाती है। इससे यह तय होता है कि निवेश करने वाला व्यक्ति असली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें