Mutual Fund: आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं या लगाने का प्लान कर रहे हैं? अगर आप KYC की झंझट या डॉक्युमेंट जमा करने के लिए परेशान हैं। अब आपका ये काम घर बैठे हो जाएगा। म्यूचुअल फंड से जुड़ा KYC प्रोसेस आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही पूरा कर सकते हैं। डाक विभाग ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संस्था AMFI के साथ मिलकर एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिससे देशभर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट कलेक्शन का काम करेंगे।