Get App

रफ डायमंड की सप्लाई घटने से कीमतों में इजाफा, कृत्रिम हीरे का बाजार हुआ गर्म

CRISIL ने डायमंड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में डायमंड कारोबार में 15-20 फीसदी गिरावट के आसार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 12:45 PM
रफ डायमंड की सप्लाई घटने से कीमतों में इजाफा, कृत्रिम हीरे का बाजार हुआ गर्म
रूस-यूक्रेन जंग से रफ डायमंड की सप्लाई घटी है। रफ डायमंड की सप्लाई घटने से डायमंड की कीमतों में इजाफा हुआ है। नेचुरल हीरे की सप्लाई घटने से कृत्रिम हीरा डिमांड में है

रूस-यूक्रेन की जंग के चलते दुनिया भर में सप्लाई की दिक्कतें बढ़ गई हैं जिसके चलते कमोडिटी की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इस जंग के चलते उत्पन्न हुई दिक्कतों की मार से डायमंड भी अछूता नहीं रहा है। रूस-यूक्रेन जंग से रफ डायमंड की सप्लाई घटी है। रफ डायमंड की सप्लाई घटने से डायमंड की कीमतों में इजाफा हुआ है। नेचुरल हीरे की सप्लाई घटने से कृत्रिम हीरा डिमांड में है। बता दें कि लेबोरेटरी में बनाए जाने वाले कृत्रिम हीरे को लैब ग्रोन डायमंड कहा जाता है। लैब ग्रोन डायमंड का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। गौरतलब है कि गुजरात के सूरत में दुनिया के 90 फीसदी हीरे की कटिंग-पॉलिशिंग होती है।

भारत का डायमंड कारोबार

भारत के डायमंड कारोबार पर नजर डालें तो दुनिया के 90 फीसदी हीरे की कटिंग-पॉलिशिंग सूरत में होती है। देश में रूस से सालाना 75000 करोड़ रुपए के रफ डायमंड का इंपोर्ट होता है। रूस-यूक्रेन जंग से रूस से रफ डायमंड इंपोर्ट 30 फीसदी गिरा है। रूस से इंपोर्ट रुकने से सिंथेटिक हीरे का काम 8 गुना बढ़ा है। सूरत में 500 से ज्यादा लैब ग्रोन हीरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें हैं। बता दें कि US में भारत के कट-पॉलिश्ड हीरे की डिमांड सबसे अधिक है। US के अलावा UAE और हॉन्ग कॉन्ग में भी इसकी भारी डिमांड है।

डायमंड पर CRISIL की रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें