रूस-यूक्रेन की जंग के चलते दुनिया भर में सप्लाई की दिक्कतें बढ़ गई हैं जिसके चलते कमोडिटी की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इस जंग के चलते उत्पन्न हुई दिक्कतों की मार से डायमंड भी अछूता नहीं रहा है। रूस-यूक्रेन जंग से रफ डायमंड की सप्लाई घटी है। रफ डायमंड की सप्लाई घटने से डायमंड की कीमतों में इजाफा हुआ है। नेचुरल हीरे की सप्लाई घटने से कृत्रिम हीरा डिमांड में है। बता दें कि लेबोरेटरी में बनाए जाने वाले कृत्रिम हीरे को लैब ग्रोन डायमंड कहा जाता है। लैब ग्रोन डायमंड का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। गौरतलब है कि गुजरात के सूरत में दुनिया के 90 फीसदी हीरे की कटिंग-पॉलिशिंग होती है।