Get App

Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें पता

Gmail Account Access: इन दिनों Gmail अकाउंट काफी अहम हो गया है। इसकी वजह ये है कि इसके जरिए दूसरे कई अकाउंट जुड़े होते हैं। ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जीमेल के जरिए ही साइन-इन करते हैं। ऐसे में इसकी प्राइवेसी बेहद जरूरी है। लिहाजा गूगल एक ऐसी सुविधा मुहैया कराता है, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कोई अनजान शख्स तो नहीं चला रहा है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:58 AM
Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें पता
Gmail Account Access: जीमेल का पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाना चाहिए। इसमें छोटे, बड़े और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए।

गूगल अकाउंट हमें इंटरनेट की दुनिया से जोड़ने की चाबी है। इसका जीमेल अकाउंट लगभग सभी सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट या किसी भी दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट से अटैच होता है। वैसे भी Gmail दुनिया की सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली ईमेल सर्विस है। आपमे से कई के पास Gmail आईडी होगी। भारत में साइबर सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर अवेयरनेस काफी कम है। लिहाजा इसके प्रति लोगों को सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में अगर कोई इसे हैक कर लेता है, मतलब वो आपकी लगभग हर चीज का एक्सेस हासिल कर सकता है। इससे बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

जीमेल अकाउंट की सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि कहीं आपका जीमेल अकाउंट कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा है। वैसे भी गूगल अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा मुहैया कराता है। जिससे यूजर्स पता कर सकते हैं कि उनका अकाउंट कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा है।

कौन चला रहा है जीमेल अकाउंट, ऐसे करें पता

आप ये आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके अलावा आपकी जीमेल आईडी किसके पास है, उसे कौन कंट्रोल कर रहा है। इसके लिए बस आपको अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करना होगा। अब जहां पर आपकी फोटो शो हो रही है यहां प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको गूगल अकाउंट का ऑप्शन होगा। यहां पर क्लिक करना होगा। इसके कई सारे ऑप्शन शो होंगे। इन सब में से सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Your Devices का ऑप्शन शो होगा। इस पर क्लिक करेंगे तो मैनेज ऑल डिवाइस का ऑप्शन दिख जाएगा। यहां पर आपको शो हो जाएगा कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां पर लॉगिन है। यहां पर आपको अगर कोई भी ऐसा डिवाइस नजर आता है जो आपका नहीं है या आपकी बिना इजाजत के उस डिवाइस में अकाउंट लॉगिन है। ऐसे में उसे तुरंत हटा दें। इससे आपका जीमेल अकाउंट सेफ हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें