ऑनलाइन और यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने वाला प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए एक अनोखी और बड़े ही काम की सुविधा लेकर आया है। दरअसल इस प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए पेमेंट करना अब बेहद ही ज्यादा आसान बना दिया है। अब इस प्लेटफॉर्म के यूजर बिना पिन डाले ही पेमेंट कर पाएंगे। जिससे कि लोगों को तेज और आसान पेमेंट करन की सहूलियत मिल सकेगी। गूगल पे की इस नई सर्विस का नाम यूपीआई लाइट (UPI Lite) है। आइये जान लेते हैं इससे जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में।