किसानों की आर्थिक भलाई के लिए चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) में सभी पात्र किसानों को शामिल करने और उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार एक व्यापक अभियान को शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार को इस बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ पात्र किसानों को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद अब केंद्र सरकार किसानों के वेरिफिकेशन और डिजिटल नामांकन के लिए ठोस कदम उठा रही है।