Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से 5 वादे किए थे। उनमें से एक वादा ‘गृह लक्ष्मी’ योजना (Gruha Laxmi Yojana) की थी। इसकी शुरुआत राज्य सरकार 30 अगस्त से करने जा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को हर महीने 2,000-2000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना जिला मुख्यालय शहर मैसूर में शुरू की जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इसी दिन बैंक महिलाओं के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर शुरू कर देंगे।