Get App

Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में 30 अगस्त को लॉन्च होगी गृह लक्ष्मी योजना, अकाउंट में आएंगे पैसे, जानिए कैसे करें चेक

Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार 30 अगस्त को जिला मुख्यालय शहर मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना को लॉन्च करने की तैयारी में है। गृह लक्ष्मी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घरों के महिला मुखिया के अकाउंट में 2000-2000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। महिलाओं के ये पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 4:35 PM
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में 30 अगस्त को लॉन्च होगी गृह लक्ष्मी योजना, अकाउंट में आएंगे पैसे, जानिए कैसे करें चेक
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 32000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है

Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से 5 वादे किए थे। उनमें से एक वादा ‘गृह लक्ष्मी’ योजना (Gruha Laxmi Yojana) की थी। इसकी शुरुआत राज्य सरकार 30 अगस्त से करने जा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को हर महीने 2,000-2000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना जिला मुख्यालय शहर मैसूर में शुरू की जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इसी दिन बैंक महिलाओं के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर शुरू कर देंगे।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने ‘गृह लक्ष्मी‘ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह योजना मई विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने वाली कांग्रेस की चुनाव पूर्व 5 ‘चुनावी गारंटी’ में से एक है। राज्य के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग आएंगे। जहां खड़गे योजना की शुरुआत करेंगे। जबकि वह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

इन महिलाओं को मिलेगा गृह लक्ष्मी योजना का फायदा

1 - इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल परिवार से जुड़ी हुई होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें