Get App

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल, आम आदमी की जेब पर सीधा असर

Tomato Price Hike: बाजार में टमाटर की कीमतें अचानक फिर से तेजी से बढ़ गई हैं, जिससे आम लोगों की रसोई का खर्च बढ़ने लगा है। कई शहरों में दाम लगातार चढ़ते जा रहे हैं और ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी करनी पड़ रही है। बारिश और कम सप्लाई के बीच लोगों को राहत का इंतजार है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 1:12 PM
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल, आम आदमी की जेब पर सीधा असर
Tomato Price Hike: पिछले महीने टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें गिरने से खुदरा महंगाई केवल 0.25% रही थी

 पिछले कुछ दिनों से बाजार में टमाटर की कीमतें अचानक फिर से सिर चढ़कर बोलने लगी हैं। महीने भर पहले तक जो टमाटर हर घर की थाली में आराम से जगह बना लेता था, अब उसकी कीमत देख कर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं। बारिश और बदले मौसम की वजह से सप्लाई गड़बड़ा गई और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ा है। कई शहरों में दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं, जिससे रसोई का खर्च बढ़ गया है। महाराष्ट्र जैसे बड़े उत्पादक राज्यों से लेकर दिल्ली जैसे बड़े बाजारों तक, हर जगह टमाटर के दाम चढ़ते ही जा रहे हैं।

ऊपर से शादी-वाले मौसम में बढ़ी मांग ने कीमतों को और ज्यादा बढ़ा दिया है। फिलहाल स्थिति ऐसी है कि लोग जरूरत के हिसाब से थोड़ा-बहुत खरीदकर काम चला रहे हैं, और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में बाजार फिर से सामान्य हो जाए।

खुदरा कीमतें और राज्यवार स्थिति

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 19 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच पूरे भारत में टमाटर की औसत खुदरा कीमत ₹36 से बढ़कर ₹46 प्रति किलो हो गई। चंडीगढ़ में 112% तक की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं कर्नाटक, हिमाचल और आंध्र प्रदेश में मासिक वृद्धि 40% से अधिक रही। कुछ स्थानों पर अच्छे क्वालिटी वाले टमाटर ₹80 प्रति किलो तक बिक रहे हैं।

मांग और आपूर्ति का असंतुलन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें