पिछले कुछ दिनों से बाजार में टमाटर की कीमतें अचानक फिर से सिर चढ़कर बोलने लगी हैं। महीने भर पहले तक जो टमाटर हर घर की थाली में आराम से जगह बना लेता था, अब उसकी कीमत देख कर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं। बारिश और बदले मौसम की वजह से सप्लाई गड़बड़ा गई और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ा है। कई शहरों में दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं, जिससे रसोई का खर्च बढ़ गया है। महाराष्ट्र जैसे बड़े उत्पादक राज्यों से लेकर दिल्ली जैसे बड़े बाजारों तक, हर जगह टमाटर के दाम चढ़ते ही जा रहे हैं।
