देश के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स एक साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी के ‘दिवाली धमाका’ ऑफर लॉन्च किया था। इसमें एक साल तक फ्री जियो एयरफाइबर की सविधा मिलेगी। यह ऑफर 18 सितंबर से मिल रहा है। इसकी आखिरी तारीख 3 नवंबर है। ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास गिने-चुने दिन रह गए हैं। लिहाजा आज कल के इस डिजिटल युग में इंटरनेट का फायदा फौरन उठा सकते हैं।