New Toll Rate: कर्नाटक सरकार ने आज यानी मंगलवार (1 अप्रैल) से टोल दरों में 3-5 फीसदी की वृद्धि की है। राज्य में टोटल 66 टोल प्लाजा हैं। 'डेक्कन हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार, संशोधित दरें रियायत अवधि के आधार पर अधिकांश टोल प्लाजा पर लागू होंगी। NHAI, बेंगलुरु के प्रोजेक्ट डायरेक्टर केबी जयकुमार ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि अधिकतम वृद्धि 5% और न्यूनतम 3 प्रतिशत होगी। कर्नाटक राज्य ट्रैवल ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकृष्ण होला ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क ग्राहकों पर डाला जाएगा।