घर किसी का भी हो, उसका दिल किचन को ही माना जाता है। यह ऐसी जगह, जिसके बिना पूरा घर अधूरा होता है। हालांकि, घर का यह हिस्सा हमेशा बेहद गर्म और पसीने से भरपूर होता है। यह दिक्कत गर्मियों में तो अपने उफान पर होती है। इस मौसम में घर के बाकी कमरों से ज्यादा तापमान किचन का होता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में खाना बनाना किसी जंग से कम नहीं है। इसकी वजह यहां रखी हीट जनरेट करने वाले समान के साथ वेंटिलेशन की पर्याप्त जगह न होना हो सकता है। ऐसे में किचन को ठंडा रखना बेहद जरूरी है।