Ladli Laxmi Yojana: एक समय था जब बेटी के पैदा होने पर माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा जाती थीं। लेकिन आज स्थिति एकदम उलट है। आज बेटी के पैदा होने पर मातम नहीं बल्कि जश्न मनाया जाता है। बेटियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश में की शिक्षा और उनकी शादी के लिए लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme) चलाई जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इस योजना के तहत इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए चयनित हुई छात्राओं की फीस राज्य सरकार जमा कराएगी।