LPG Cylinder: भारत में रसोई गैस का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। दिनों दिन इसकी खपत बढ़ती जा रही है। नया गैस सिलेंडर लेते समय ज्यादातर लोग सबसे पहले ये चेक करते हैं कि कहीं सिलेंडर में से गैस लीक तो नहीं हो रही है। इसके अलावा कई बार उसका वजन भी देखते हैं। लेकिन कभी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट नहीं देखते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LPG Cylinder की भी एक्सपायरी डेट होती है। यह एक्सपायरी डेट हर सिलेंडर पर बड़े-बड़े लेटर्स में लिखा होता है। जिसे समझना बेहद जरूरी है।