Mango Prices Fall: गर्मियों में खाने के साथ आम मिल जाए तो फिर मौज हो जाती है। हालांकि आम का दाम अगर महंगा हो तो जेब के आगे स्वाद थोड़ा फीका पड़ जाता है। हालांकि इस सीजन आम के दाम काफी गिर गए हैं। देश के सबसे बड़े आम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में आम की कीमतें पिछले साल के मुकाबले एक तिहाई तक कम हो गई हैं। व्यापारियों और किसानों का कहना है कि बंपर पैदावार और मानसून की जल्द आशंका की वजह से किसानों के समय से पहले ही आम तोड़ने से ऐसा हुआ है।